Business कैसे करे? // Business Idea // kud ka business kese kre?

 

Business कैसे करे?

 

Hello Dosto,

आज हम सीखेंगे की बिज़नेस कैसे करे, कौन सा बिज़नेस करे जिससे काम इंवेस्टीमेंट से स्टार्ट किया जा सके।  इसकी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है।  दुनिया में हर तरह का बिजनेस हैं कोई छोटा बिजनेस और कोई बड़ा बिजनेस लेकिन क्या आपको पता है Business Kaise Kare की जानकारी अगर आप बिजनस करना चाहते है तो आप को जानना चाहिए की बिजनेस कैसे करे।

 

आज में आपको बताने वाला हूं की आप अपना खुद का काम कैसे करें और इसके अलावा आज हम बिज़नेस के लिए कुछ आईडिया जानेंगे जो आपकी सहायता कर सकते है। 

 

 

बिजनेस करने का तरीका हिंदी, Online Business Kaise करे?  इसी तरह के और भी सवालों के जवाब हम इस लेख में जानेंगे।  अगर आप जानना चाहते है की कम पेसो में खुद का बिज़नेस कैसे करे तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है |

 

में आपसे बताना चाहता हूँ कि आपको जिस बिजनेस में इंटरेस्ट है आप उसी बिजनेस को स्टार्ट करें ताकि आप ज्यादा से ज्यादा काम बिना किसी स्ट्रेस के मन लगाकर कर सके और उस बिजनेस को जल्दी से जल्दी सफल बना सके क्योकि आपकी रूचि का बिज़नेस आपके  काम करने कि क्षमता को भी बढ़ा देता है तथा यह काम करने में बहुत रुचिदायक होता है

 

बहुत लोग हैं जो जॉब करना नहीं चाहते हैं उनको अपना बिजनेस करना पसंद होता है और ये अच्छा भी है खुद के लिए अपनी मेहनत का प्रयोग करना लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि business kaise kare और कौन सा करे जिसमे ज़्यादा प्रॉफिट हो , तो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले है।

में कुछ टिप्स बताना चाहता हूँ जिसे आपको फॉलो करना होता है  जिससे आपका बिज़नेस करने का सपना पूरा हो सकता है

 

 

 

1  Business Planning 

 

बिजनेस प्लान, यह सबसे महत्वपूर्ण है क्योकि ये स्टेप आपके बिज़नेस को starting से उचाईयों तक ले जाता है यह जरूरी होता है।  बिजनेस प्लान उसे कहते हैं जिसमें बिजनेस का पूरा भविष्य लिखा होता है और आपका प्लेन कि आपके बिज़नेस का भविष्य उज्वल बनता है।

 

 हमें कब कैसे और क्या करना है और किस टाइम में करना है यह सब business planing में आता है कितनी इंवेस्टीमेंट करनी है और उससे आपको कितना प्रॉफिट मिल सकता है सब कुछ Details में और अच्छे से लिखा होता है ताकि उस पर अच्छे से काम कर सके और बिजनेस को grow कर सके |

 

2  Investment

 

बिजनेस प्लान, के बाद ये यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने बिज़नेस पर शुरआत में कितनी इन्वेस्टमेंट करते है  ये स्टेप आपके बिज़नेस में loss  or  profit  से भी जुड़ा हुआ है क्योकि शुरआत में आप अधिक पैसा बिज़नेस में न लगाए आप अपने पैसे को धीरे धीरे इन्वेस्ट करे।  जैसे जैसे आपका बिज़नेस Grow  करेगा आप अपने Investment को बढ़ा सकते है। 

 

इससे आपको यह लाभ होगा कि शुरआत में अगर आपका बिज़नेस ज़्यादा नहीं चल पता है तो आपको ज़्यादा हानि नहीं उठानी पड़ेगी।  यह बिज़नेस है आपको लाभ और हानि दोनों के बारे में बराबर सोचकर कि अपने बिज़नेस में बैलेंस बना सकते है।

 

3. बिज़नेस डिमांड और रिसर्च करना

 

आप जो बिजनेस करना चाहते हैं उस बिजनेस की मार्केट  डिमांड कितना है यह जानना भी काफी जरूरी है | अगर आप बिना डिमांड देखे मार्केट में बिजनेस करने लग जाएंगे तो आपका बिजनेस अच्छा से  नहीं चल पाएगा  और हो सकता है आपको इससे loss का सामना करना पड़े।  इसलिए बिजनेस डिमांड को देखना जरूरी है  ताकि आप डिमांड को देखते हुए अपने loss cover करते हुए अपने Porfit को अधिकतम कर सके।  मार्किट की डिमांड के अनुसार बिज़नेस करने से आपके बिज़नेस को शुरुआत से ही growing हो सकती है।

 

इन सब बातों का ध्यान रखें और रिसर्च करें तो इन सब बातों पर रिसर्च करें ताकि आप बेहतर तरीके से बिजनेस चला पाए | कोई भी बिजनेस के लिए डिमांड देखना काफी जरूरी हो जाता है  इसलिए बिज़नेस प्लानिंग के साथ बिज़नेस डिमांड देखना भी ज़रूरी है |

 

4 प्रोडेक्ट गुणवत्ता और आपका व्यवहार

 

आप इसे एक उदहारण से समझ सकते है जैसे - यदि आप  किसी भी दुकान पर कोई सामान लेने जाते है और वहां का प्रोडक्ट बहुत अच्छा है उसकी गुणवत्ता बहुत अच्छी है तब आप उसी दुकान से सामान लेना पसंद करते है चाहे उसकी कीमत थोड़ी ज़्यादा की क्यों न हो। 

परन्तु यदि आपके अनुसार उस सामान की गुणवत्ता अच्छी नहीं है तो आप वहां दुबारा जाना पसंद नहीं करंगे।  आप इस धारणा को अपने ग्राहकों के लिए भी सोचकर रखिये क्योकि अच्छी गुणवत्ता हर कोई चाहता है इसलिए आप अपने सामान की गुणवत्ता A1  रखिये।

 

साथ ही  दुकानदार का व्यवहार अच्छा होना चाहिए ताकि ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से जाये इससे ऐसा होता है की ग्राहक अपने साथ और भी ग्राहक को लेकर आता है |

 

एक बिजनेस को सफल बनाने के लिए ग्राहक और ऑनर दोनों का योगदान होता है इसलिए ग्राहक से सही से बात करें और उन्हें अच्छी गुणवत्ता का प्रोडक्ट दें ताकि वह खुश भी रहे और वह ग्राहक आगे चलकर और भी ग्राहक को लेकर आता रहे |

 

एक अच्छा business  man आपने ग्राहक का Problem को सुनता है और उसे सॉल्व करता है इससे ग्राहक खुश हो जाता है जिससे बिज़नेस बंद होने के चांस काम हो जाते है।

 

5 बिजनेस लोकेशन

 

मार्केट में आपको थोड़ा रिसर्च करना होगा की बिजनेस कहां पर करें और उस बिज़नेस के लिए को सी जगह बेहतर होगी ताकि हमें ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिले ये बहुत ज़रूरी है  तभी आप अपने बिजनेस को काफी जल्दी grow कर पाते हैं |

 

आप अपने business location को Google Map मे जरूर सबमिट करें ताकि यदि किसी  व्यक्ति को आपका बिजनेस लोकेशन ना पता चले तो वह गूगल मैप के जरिए सर्च करके आपसे  संपर्क कर सके।  यह उतना ही ज़रूरी है जितना इन्वेस्टमेंट पर ध्यान देना ज़रूरी है क्योकि अगर लोकेशन बंद जगह की तो वहां ज़्यादा ग्राहकों का आना - जाना नहीं होता है इससे आपका बिज़नेस ठप्प पद जायेगा।

 

इसलिए यह ज़रूरी है की चलती हुई  मार्के प्लेस में ही आप अपने बिज़नेस या शॉप को ओपन करे जिससे ग्राहकों को आपकी शॉप पे आने से पहले कोई मुश्किल न हो। 

 

6 मार्केटिंग और मीटिंग

 

बिजनेस शुरू करने के बाद अपने बिजनेस को Promote करना भी काफी जरूरी है ताकि आपके बिजनेस के बारे में लोगों को जानकारी हो सके और आपके बिजनेस से जुड़ सकें मार्केट में कई प्रकार से business Promote किए जाते हैं |

 

जैसे आप ऑनलाइन बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं या आप ऑफलाइन बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं ऑनलाइन की बात करें तो आप सोशल मीडिया का सहारा लेकर बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं इसके अलावा आप यह भी कर सकते है की अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग ऑफलाइन करवाए इससे लोगो को आपके नए बिज़नेस के बारे में जानने और समझने का मौका मिलेगा। 

 

7 अपनी बेहतर टीम बनाये

 

शुरुआत में ये बजट से बाहर जा सकता है इसलिए आपको ऐसी टीम बनानी होगी जो आपके बिज़नेस को अच्छे से प्रोमोट कर सके।  आप अपनी टीम के साथ बेहतर व्यवहार करे ताकि आपकी टीम भी आपके लिए बेहतर काम करे और आपको शिकायत का मौका न दे।

हो सके तो आप अपनी टीम के साथ weekly meetings रखे इससे आपकी टीम भी खुश रहेगी और आपके बिज़नेस में अच्छे से आपका हाथ बटाएंगे।

 

8. भरोसा और Self  Motivate

 

business में थोड़ा धीरज रखना बहुत ज़रूरी है हो सकता है शुरुआत में आपने जितना सोचा था उतना प्रॉफिट नहीं हो पा रहा हो मगर loass से आप बचे रहे और धीरे धीरे बिज़नेस को बढ़ाने के लिए कोशिश करते रहे आप मेहनत करें और अपने ऊपर भरोसा रखें कि मैं इस बिजनेस को काफी आगे तक ले कर जाऊंगा साथ ही अपने टीम को भी बिजनेस के बारे में गाइड करते रहे बिजनेस में तो उतार-चढ़ाव होता ही रहता है ऐसे में यदि आप खुद पर यकीन नहीं रखेंगे तो आप अपनी टीम को भी अच्छे से गाइड नहीं कर पाएंगे | इसलिए खुद पर पूरा भरोसा रखें।  |

 

 

में उम्मीद करता हूं आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और  अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं | इस पोस्ट को अपने Friends और Relatives के साथ ज़रूर शेयर करे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Ek din aisa bhi hoga???

Kab badlenge din