यूट्यूब चैनल कैसे बनाये // How to Create a Youtube Channel
हेलो दोस्तों ,
आज हम सीखेंगे की यूट्यूब चैनल कैसे बनाते है।
अगर आप भी Youtube पर अपना Channel बनाना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये गए कुछ साधारण टिप्स को फॉलो करके आप भी अपना Youtube Channel बना सकते है।
आपको पता होगा की Youtube में करोड़ो की संख्या में Videos उपलब्ध हैं, लेकिन क्या आपको यह पता है की ये Videos यूट्यूब में कहाँ से आते हैं. ये सभी Video आप और हमारे जैसे लोग यूट्यूब पर Channel बना कर अपलोड करते हैं. इसके बाद जैसे-जैसे Subscribers बढ़ते जाते हैं तो इससे पैसे भी मिलने लगते हैं.
यूट्यूब चैनल बनाने और उसमे वीडियो अपलोड के लिए एक Google अकाउंट बनाना पड़ता है, उसके बाद ब्राउज़र में https://youtube.com/account यूआरएल को ओपन करके यूट्यूब चैनल बनाया जाता है. मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाते समय Desktop site आप्शन को ऑन ही रखें. आप एक Gmail ID से कई यूट्यूब चैनल बना सकते है।
चलिए टिप्स की और चलते है जो आपको फॉलो करनी है :-
1 YouTube Official Website
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फोन के किसी भी ब्राउज़र में YouTube की Official वेबसाइट www.youtube.com सर्च करना होगा. वहीँ उसे Open कर दें.
2 Account पर Login करें
ऊपर दायीं ओर आपको “Sign In” का एक बटन दिखाई पड़ेगा, उसे आपको क्लिक करना है. वहीँ आपको अपने Gmail ID पर Login करना होता है आगे के access प्राप्त करने के लिए.
3 अब आप Create a Channel पर click करें
पहले से ही Channel बना हुआ है तो Add or manage channel(s) का आप्शन मिलेगा उस पर click कर दें.
3 Add a Channel Name
आपको Your creator journey begins का एक window खुलेगा. यहाँ आपको GET STARTED बटन पर क्लिक करना है और आपके चैनल को एक नाम देना है जिस नाम से चैनल जाना जायेगा आपचैनल का नाम हमेशा unique रखे।
4 Upload a Profile Picture
आपको profile के लिए एक photo Add करनी होगी।
5 यूट्यूब चैनल में मोबाइल नंबर वेरीफाई
अब उस Google Account को मोबाइल नंबर से Verify कराना है Text Message वाला आप्शन चुने और OTP आने पर Verify कर दे। आपके द्वारा No verify करने पर आपका Youtube Channel बन जायेगा ।
5 Customize Channel
आपको “Customize Channel” पर क्लिक करना होता है. यहाँ पर आपको बहुत सारे Options मिल जायेंगे जिसका उपयोग कर आप अपने अपने आवश्यकता के अनुसार customize कर सकते हैं ।
Youtube Channel Customize कैसे करें
नया Youtube Channel बनाने के बाद हमारा Channel बिल्कुल ही Fresh है हमारे Channel में ना तो Channel Icon है, और ना ही Channel Art है, तो ऐसे में अपने Channel को Customize करना बहुत ही जरूरी है।
Customize के बारे में भी थोड़ा बहुत जान लेते हैं।
1. Profile picture – आप अपने Youtube Channel की Profile सेट कर सकते हैं।
2. Banner image – आप अपने Youtube Channel की Banner image सेट कर सकते हैं।
3. Channel description – Channel description दे सकते हैं और यहाँ पर अपने Channel के बारे में कुछ लिख सकते हैं।
4. Channel Trailer – यदि आपके पास अपने Channel का ट्रैलर या प्रोमोशन विडिओ है तो आप उसको Add कर सकते हैं।
5. Contact info > Email – हमसे कान्टैक्ट करने के लिए एक Mail id Add कर सकते हैं जिससे की जो भी हमसे कान्टैक्ट करना चाहे कर सके।
6 Video watermark – यदि आप अपने Channel में Video watermark सेट करना चाहते हैं तो आपके पास 150 x 150 pixels की Video watermark image होना चाहिए और जो की 1MB से बड़ी साइज़ की नहीं होना चाहिए।
यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए जो भी आवश्यक बातें होती हैं जिसे आपको करने की जरूरत है वह सब मैंने आपको बताया है आशा करता हूं, कोई भी query हो तो हमे ज़रूर बताएं आशा है आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा ।
अगर आपको यह पसंद आया हो तो दूसरे लोगों तक साझा करें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें