ब्लाग अकाउंट कैसै बनाए:
Free Blog Account Create:
दोस्तों, हम आज आसान तरीके से ब्लॉग बनाना सीखेंगे।
यह सर्विस आपको Google द्वारा दी जाती है क्योंकि blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है। जो free blog website बनाने के लिए काफ़ी Popular है। बहुत सारे बड़े Blogger ने अपने blogging career की शरुवात इसी से की है आप भी अपना ब्लॉग बनकर अपने blogging कैरियर की शरुवात कर सकते है।
हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसके बारे में बताएंगे ताकि आप आसानी से अपना अकाउंट क्रिएट कर पाए।
1. सबसे पहले www.Blogger.com पर जाये
2. Blog Create करने के लिए अपने Gmail account से sign up करें
3. अब आपको दो option नज़र आते है Google+ Profile और ब्लॉगर प्रोफाइल किसी एक को select करे और प्रोफाइल सेट करें। इसके बाद Create Your Blog पर क्लिक करें ।
4 Title
अपने blog का Title लिखे जैसे अगर आपके blog का address है www.ramrawat.com है तो यहाँ पर ramrawat लिखें।
5 Address
अपने blog का address लिखे यह वो aadress है जिसे लोग Google में सर्च करके आपके blog तक पहुँचते है जैसे www.ramrawat.blogspot.com अगर आपके द्वारा दिया गया address available होगा तो आपको “This Blog address is available” मैसेज दिखाई देगा।
अगर यह address available है तो आपको कोई दूसरा address बनाना होगा।
6 Theme
आप अपने ब्लॉग की Theme किसी तरह की रखना चाहते है उसे भी select करें जिसे आप बाद में change भी कर सकते है। आप आपकी पसंद के हिसाब से इसे select कर लीजिय।
7 Create Blog पर क्लिक करते ही आपका blog बनकर तैयार हो चुका है। अब आप अपने blog पर Post लिख कर उसे पब्लिश कर सकते है आप इसका पासवर्ड save कर ले । जब आपका ब्लोगेर थोड़ा प्रोसेस करने लगता है तब आप उसे Google Adsense से जोड़कर पैसे कामना शरू कर सकते है।
चलिए हम आपको इसके कुछ फायदे बताते है:-
1. Blogging का सबसे बड़ा फायदा है कि आप इसे घर बैठे स्टार्ट कर सकते हैं और आप अपने ख़ुद के बॉस बन जाते है।
2. आप कही भी बैठकर अपना काम कर सकते है इसके लिए किसी ऑफिस की अवश्यकता नही होती।
3 इसके लिए आपको किसी भी एक्सपीरियंस की ज़रूरत नहीं होती है आप किसी सामान्य नोकरी की तुलना में इससे ज्यादा पैसे कमा सकते है।
4. Blogging करने से आपका ज्ञान बहुत बढ़ जाता है और आपको बहुत सारी चीजों की जानकारी हो जाती है।
5. Blogging से आप पैसों के साथ इन्टरनेट की दुनिया में famous हो सकते है। आपको इससे बहुत सी चीज़े सिखने को मिलती है।
6 Blog बनाकर Blogging करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों की ज़रुरत नही पड़ती है।
7. Blogging से आप एक Writer बन सकते है और Books लिख सकते है।
8 आप अपने पसंदीदा टॉपिकस पर लिख सकते है तथा आपके विचार इंटरनेट पर साझा कर सकेंगे।
9 Blogging से पैसे कमाने का पहला जरिया Google Adsense होता है इसलिए Blogging करने का मतलब है कि आप दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के साथ काम कर रहे है।
10. Blogging से पैसे कमाने के साथ-साथ दूसरे लोगो की हेल्प करने का मौका मिलता है यह न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी अच्छी और बड़ी बात है।
मुझे उमीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी इसलिए इसे आप अपने उन सभी दोस्तों के साथ Share करे जो खुद अपने काम को importance देना चाहते है free blog बनाकर काम कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
अगर आपका कोई सवाल है तो हमे Comment में बताये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें