ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए // ब्लॉग से कितने पैसे मिलते है – Blog से कितना पैसा कमा सकते हैं?
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए // ब्लॉग से कितने पैसे मिलते है – Blog से कितना पैसा कमा सकते हैं?
आप भी अपना ब्लॉग अपने स्किल के हिसाब से बना सकते है है और पैसे कमा सकते है।
सवाल यह आया है की आखिर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए कितने व्यूज पर पैसे मिलते है ? इन्ही प्रश्नो के जवाब आपको हम इस पोस्ट में विस्तार से देने वाले हैं. तो आज का यह article ध्यान से पढ़े।
आप जानना चाहते हैं कि ब्लॉग से इनकम कैसे होती है और ब्लॉग लिखने पर कितने पैसे मिलते है तथा Blogger में कितने व्यूज पर पैसे मिलते है तो इसके बारें में पूरी जानकारी हम आपको देतें है.
ब्लॉगर में कितने व्यूज पर पैसे मिलते है?
ब्लॉगिंग में कितने page व्यू पर पैसे मिलते है इस सवाल का जवाब हम आज आपको देतें है.
दरअसल blogger में हर एक page पर दिखाई दिए गये ads ओर उन Ads आये क्लिक के हिसाब से पैसे मिलते है.
यह Google के एक प्रोग्राम google Adsense के द्वारा दिखाई देते हैं इसके लिए अपने blog और website पर Google adsense approval लेना होता है. एक बार google adsense इनेबल हो जाये तो आपकी income चालू हो जाती है।
1 ज्यादातर income विज्ञापन से
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए यह बता देते है कि ब्लॉगिंग से ज्यादातर income विज्ञापन से होती है.जब भी आप किसी वेबसाइट या blog पर जाते है तो आपको उस blog और वेबसाइट पर ads दिखाई देता है बस इन्ही ads से उस वेबसाइट की इनकम होती है.
Google अद्सेंसे ये automatically ही आपके article के context के हिसाब से ads show करते हैं।
ब्लॉगिंग में 1000 व्यूज के 300 रूपये से लेकर 800 रूपए मिलते है. याद रखें कमाई केवल ब्लॉग पर आये विसिटर के द्वारा विज्ञापन पर क्लिक करने पर मिलते है.
2 Affiliate Marketing के द्वारा
आज के समय में बहुत ही प्रसिद्ध है Bloggers के बीच में. ऐसा इसलिए क्यूंकि इसमें आपको बस लिंक्स को add करना होता है उन links को click कर यदि कोई कुछ चीज़ें या services खरीदता है तब इसके लिए आपको पैसे मिलते हैं.
3 Services देकर
यदि आपको लगता है की आपके पास कुछ Skills हैं जिनकी जरुरत दूसरों को है, और आप उन्हें अच्छे से उनकी हेल्प कर सकते है तब आप ऐसे ही services दूसरों को देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
जैसे की content writing , logo making .
4 Ebook
मैंने ऐसे बहुत से Bloggers को देखा है जो अपने स्किल्स को लिखकर एक बुक का रूप दे देते है। आप ये भी कर सकते है और अपनी बनाई गई इस बुक को अपने ही प्लेटफॉर्म पर बेच सकते है।
5 अपने ब्लॉग को शेयर करे
आप अपने द्वारा बनाये गए ब्लॉग को शेयर करे और अपने दोस्तों से भी शेयर करने को बोले , जितना ज़्यादा शेयरिंग होगा अपने व्यूज उतने ही बढ़एंगे और आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है।
आप फेसबुक या जिस भी सोशल मीडिया का आप प्रयोग करते है उन सभी जगह आप इसे शेयर करे।
मान लीजिए कि आपके ब्लॉग पर हर महीने 1 लाख से ज्यादा विजिटर आते है तो आप अपने ब्लॉग से कम से कम 1 से 2 लाख रुपये महीने की कमाई आसानी कर सकते है। ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है.
ब्लॉग से कितनी इनकम होती है यह ब्लॉग पर दिखाई गये विज्ञापन पर निर्भर करता है. ब्लॉग पर आने वाला पाठक विज्ञापन पर क्लिक करता है तभी आपको इसका भुगतान (कमाई) होता है. भुगतान स्थिर नहीं रहता है।
अगर में दिनों की बात कृ तो
दरअसल ब्लॉग वेबसाइट से पैसे शुरुआत के कुछ ही दिनों में शुरू हो जाता हैं इसके लिए शुरुआत में ब्लॉग पर सप्ताह में कम से कम 3 से 4 post लिखनी होगी और यह पोस्ट कम से कम 1000 शब्दों की होनी चाहिए.Blog पोस्ट का SEO भी सही से हो तो आप जल्द ही अपने ब्लॉग से पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते है।
सही बताऊ तो आपके हाथो में ब्लॉगिंग के पैसे आने में कम से कम 6 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है. आप ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अपने ब्लॉग पर अच्छी पोस्ट और ट्रैफिक पर ध्यान देना होगा. पूरी लगन और मेहनत, धेर्य के साथ काम करना चाहिए जिससे आप भी blogging से पैसे कमा पाए. इसलिए धेर्ये रखे और अपनी मेंहनत पर ध्यान दे।
दोस्तों आपको यदि हमारा यह लेख Blogging se paise kese kmaye पसन्द आया हो तो आप इसे शेयर करना ना भूले और कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें