घर बैठे टाइपिंग की जॉब कैसे करें? ll Typing Karke Paise Kaise Kamaye
घर बैठे टाइपिंग की जॉब कैसे करें?
हेलो दोस्तों,
आज हम जानेंगे की घर बैठे टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए।
वर्तमान में बहुत से लोग घर बैठे काम करना चाहते हैं। क्योंकि उनके पास घर की भी जिम्मेदारी होती हैं। जिसकी वजह से वे किसी संस्थान में काम नहीं कर सकते हैं। महिलाओ के लिए परिवार की ज़िम्मेदारी के साथ साथ जॉब करना काफी मुश्किल हो जाता था मगर आज इंटरनेट एक ऐसा माध्यम हैं। जिसके द्वारा न सिर्फ महिलाये बल्कि परुष और स्टूडेंट्स भी घर बैठे काम कर सकते हैं।
वर्तमान में ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जिस पर जा कर हम अपने कार्यकुशलता के अनुसार काम चुन सकते हैं और बिना किसी कठिनाई के काम करके earning कर सकते है ऐसी बहुत सारी companies है जो ऑनलाइन काम करवाती है तथा जिसके बदले हमे अच्छी earning होती है हम अपने काम को पूरा करके ऑनलाइन भेजते है तथा कंपनी द्वारा हमारे कार्य के बदले पैसा हमारे खाता भेजती है।
Typing जॉब से पैसे कैसे कमाए?
हम अलग अलग क्षेत्र में अपनी कुशलता के अनुसार टाइपिंग का कार्य घर बैठे कर सकते हैं जैसे:-
1 . Data Entry
वर्तमान में डाटा एंट्री केबहुत ही आसान और अच्छी earning करने वाला है इस काम को करने के लिए आपके पास कंप्यूटर और अच्छा इंटरनेट होना आवश्यक हैं | इसके साथ ही साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड भी बहुत महत्वपूर्ण तथ्य हैं | परन्तु टाइपिंग की ज़्यादा टेंशन नहीं लेनी है काम करते करते आपकी स्पीड और भी अच्छी हो जाती है। कई ऐसी companies है जो आपको डाटा एंट्री के प्रत्येक दिन घंटो के हिसाब के करए करवाती है ।
डाटा एंट्री के जॉब में कुछ डाटा जैसे अकाउंट, नोट्स से सम्बंधित या वर्ड फाइल को तैयार करना पेपर बनाना, एक्सेल शीट बनाना, ऑनलाइन डाटा भरना, या किसी का नाम स्कूल, फॉर्म भरना, इमेज राइटिंग करना आदि जैसा कार्य करना होता हैं |
2. Audio Video Typing Into Word File
यह बहुत सरल काम होता है कोई भी यह काम आसानी से कर सकता है। परन्तु आपको पहले क्लाइंट की Requirement के बारे में ध्यान से बात कर लेनी चाहिए उसके बाद काम को पूरा करना चाहिए।
इसमें आपको क्लाइंट द्वारा ऑडियो या वीडियो फाइल दि जाती है, जिसको सुनकर आपको उसके voice डायलॉग को जैसा का तैसा Word File लिखकर क्लाइंट को देना होता है। ये कुछ websites है जो काम provide करती है जैसे - truelancer , Transcription Jobs , Upwork.
3 Content Writing
यह कार्य भी टाइपिंग जॉब ही हैं | यह छात्रों के लिए यह बहुतअच्छा कार्य है| वे अपने पढाई के साथ साथ कंटेंट राइटिंग का कार्य भी कर सकते हैं और अपना निजी खर्चे आसानी से निकाल सकते हैं | इसमें हम किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर अपना लेख लिख कर पैसा कमाया जा सकता हैं |
इसमें छात्रों को कुछ आर्टिकल जो इनके subjects से सम्बंधित होते वह भी लिख सकते है।
वेबसाइट जैसे : blogger.com
हलाकि शुरआत में आपको इससे कुछ ज़्यादा फायदा नहीं होगा मगर जैसे-जैसे आपका कंटेंट लोगो को पसंद आने लगता है। वैसे ही आपकी अच्छी earning शुरू हो जाती है।
4. Excel Sheet Work
इसमें आपको एक्सल शीट पर काम करना होता है। यह काम ऑफलाइन और ऑनलाइन भी उपलब्ध होता है। बैंक वाले बहुत सारे फ्रीलांसर को ऐसे एक्सल शीट बनाने के काम देते रहते हैं। वैसे ही स्कूल और यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स की जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, फ़ोन न, इ-मेल, पता या एग्जाम से सम्बंधित रोल न को अपडेट रखने के लिए भी एक्सेल शीट में जानकारी भरनी होती है।
उदाहरण के तौर पर मैरिज ब्यूरो, जॉब ब्यूरो, फ्रीलांसर, truelance आदि वेबसाइट पर यह काम मिल जाते हैं।
5. Subtitles Editor
सबटाइटल्स एडिटर जिसे कैप्शन एडिटर भी कहा जाता है ये television program, समाचारों, फिल्मों और लाइव प्रसारण से ऑडियो ट्रैक सुनते हैं और बोले गए शब्दों को text फॉर्म में परिवर्तित कर देते है यह ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की तरह टेक्स्ट में परिवर्तित करते हैं। जो अलग अलग भाषाओं में भी हो सकता हैं या जो भाषा बोली जा रही है उसमे भी हो सकता है। यह काम ऑडियो या वीडियो convert into Word File का काम होता है।
जैसे - यूट्यूब वीडिय,गाने, फिल्म, कोई comady प्रोग्राम , आजकल नीचे टेक्स्ट में dialogues चलते रहते हैं। इससे सम्बंधित काम भी एडिटिंग में किया जाता है।
6. Captcha Entry Job
बहुत सारी वेबसाइट कैप्चा एंट्री टाइपिंग की जॉब देती है। आप इन्हे अपने खाली टाइम में कर सकते है या ट्रेवलिंग करते टाइम भी कर सकते है
जैसे - Digital one india
ऑनलाइन टाइपिंग काम में रिस्क ?
आपको क्लाइंट के बारे में जानकारी निकालने होगी जो आपसे काम कराने के इच्छुक है और काम करने से पहले आपको उनसे पूरी तरह डील करनी होगी ।
आजकल बहुत फ्रॉड लोग यह काम आप से करवा लेते हैं और बाद में पैसे नहीं देते या गलतियाँ बताकर काम तय से काम पैसे ही देते है, इसलिए आपको चौकन्ना रहने की जरूरत है।
सलाह - आप किसी भी जॉब के लिए कोई पैसा न दे आपके साथ धोखा हो सकता है। संभव हो तो काम करने से पहले काम के कुछ पैसे एडवांस ले ले बाकि पैसे काम करने के बाद में आप ले सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें