Typing Jobs से पैसे कैसे कमाए
हेलो दोस्तों,
आज हम जानेगे, की Part Time Online Typing करके पैसे कैसे कमाए । वर्तमान में ज्यादातर Company घर बैठे काम करा रही है। ऐसे में आपके सामने कई Opportunity है। जिससे आप घर बैठे या पार्ट टाइम में टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है।
अगर आप Typing में एक्सपर्ट नहीं भी है तब भी आप इससे पैसे कमा सकते है जिसमे आपको किसी Experience Certificate की भी ज़रूरत नहीं होती है। आप घर बैठे Online Internet की मदद से इसे कर सकते है।
आज कल सबसे ज्यादा लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके Internet पर सर्च कर रहे है। अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे है, तो आपको भी थोड़ी बहुत Typing जरूर आती है, इसीलिए आपने Typing Job के बारे में Search किया है। तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्योकिं आज आपको यहाँ पर Earn Money From Typing से सम्बंधित सभी जानकारी मिलने वाली है।
वर्तमान में बहुत लोग Typing Jobs From Home से अच्छा पैसा कमा रहे है। Online Typing Job में आपको Content Writer की जॉब ज्यादा मिलती है।
टाइपिंग करके सबसे ज्यादा पैसे Blogging के क्षेत्र में है। यहाँ पर आप अगर किसी के लिए 1000 शब्द का Article लिखते है, तो आपको सामने वाला कम से कम 300 ₹ देता है। इसके अलावा आर्टिकल के पैसे Language पर भी निर्भर करते है। अगर आप यही 1000 शब्दों का आर्टिकल English में लिखते है, तो आप यहाँ पर 500 रूपये या इससे अधिक भी कमा सकते है।
में आपको कुछ websites के बारे में बताता हूँ जो वर्तमान में यह बहुत लोकप्रिय हो रहीं है ।
1. Freelancer
आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है (Article Writing in Hindi) आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों तरह की भाषा में आर्टिकल लिखकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
आप अगर Social Media पर Active रहते है। तो Facebook सबसे अच्छा Option है। क्योकिं फेसबुक पर बहुत सारे ग्रुप आपको मिल जाएंगे। जहां पर हमेशा Content Writer की आवश्कयता रहती है। आप इन ग्रुप को Join करके अपना एक अच्छा सा Intro दे। यहाँ पर कई लोग आर्टिकल लिखने वाले लोगो को ढूंढ़ने के लिए आते है । आप उनसे सीधे संपर्क करके उनके लिए आर्टिकल लिख सकते है इसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे भी मिल जाते है ।
आप सिंपल Data Entry करके भी यहाँ पैसे कमा सकते है। कई कंपनी अपनी ज़रूरत के According यहाँ पर work Provide करती है जिसे पूरा करके आप पैसे कमा सकते है यहाँ पर आपको बिट करने का मौका भी मिलता है जिसमे आप अपने According Price बिट भी कर सकते है ।
2 Blogging
ऑनलाइन पैसे कमाने का ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही लोकप्रिय तरीका है। आप इसमें और भी अच्छे पैसे कमा सकते है। क्योकिं इसमें सबसे ज्यादा काम Typing का होता है। अगर आप अपने Article खुद से टाइपिंग करके लिखते है, तो आपको किसी को भी Writing के पैसे नहीं देने पड़ेंगे। इसके लिए आपको अच्छा लेख लिखना होता है। आप कहानियां , आर्टिकल, या अपने किसी भी पसंदीदा विषय पर लिख सकते है और पब्लिश कर दे । इसके बाद अपनी Post को Google के पहले पेज पर रैंक कराना होता है।
जब आपके Blog पर Visitor आना शुरू हो जाते है, तो आप इसे Google Adsense की मदद से Monetize करा सकते है। जब आपका Blog Monetize हो जाता है, आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे आर्टिकल लिखते रहना है और पोस्ट करते रहना है । जब आपके ब्लॉग पर बहुत सारे लोग आपके आर्टिकल को पढ़ने आएंगे तो इसके बदले में आपको Google Adsense पैसे देता है। साथ ही आप बाद में Affiliate Marketing कर सकते है, तो आप यहाँ Affiliate Marketing की मदद से भी पैसे कमा सकते है। पैसे कमाने का ये सबसे बेहतर तरीका है।
3 Fiverr.com.
यह दुनिया का सबसे बड़ा Freelancing Platform है। यहाँ पर आप अपना एक Account बनाकर वहां पर अपने काम से सम्बंधित एक पेज बना सकते है।
इस पेज में आप अपनी Typing के बारे में बता सकते है। आप अगर Content Writer है, तो अपने Content के बारे में बता सकते है। इसमें आपको यह भी बताना होता है, की आप कितने दिन में Content लिखकर देते है, और क्या Price है। इस पर आप बहुत अच्छी Income कर सकते है। अगर टाइपिंग के अलावा आपमें कोई और Skill है, तो इससे भी आप घर बैठे Fiverr से पैसे कमा सकते है।
Skill जैसे : Logo Making , Data Entry, Copy Past Work, Google Sheet पर Work, Email, Video Editing और भी बहुत सरे काम यहाँ Available है.
4 Upwork.com
UpWork भी Freelancing Website की तरह एक Popular Platform है। अगर आप लिखने में माहिर है, तो आप Upwork पर काम करके घर बैठे कमा सकते है। यहाँ पर आपको अपनी प्रोफाइल बनाकर उसे अच्छी तरह से Setup करना होता है। और आपको यहाँ पर International Client भी मिलते है। आप यहां से Typing करके पैसे कमा सकते है। हालाकिं शुरुआत में आपको यहां पर खुद को Setup करने में थोड़ा समय लग सकता है। इसके लिए आप Upwork के ब्लॉग में जाकर पढ़ सकते है। आप किस तरह से Upwork पर अच्छी तरह से अपनी Profile Setup करें।
5 Digital One India
Digital One India पर Captcha Fill करके आप पार्ट टाइम जॉब कर सकते है यहाँ काम हर टाइम Available हैं।
इसके लिए आपको Digital One India की वेबसाइट पर जाना होगा और New Registration पर जाकर अपनी details भरनी होती है।
उसके बाद आप बिना कोई पैसे खर्च किये अपना काम शुरू कर सकते हैं। जैसे ही आपका account Create हो जायेगा और आपके पास 10 ₹ show होंगे जो आपको account Create करने पर मिलेंगे। इसके बाद आपको Captcha Entry (Free plane Activate) पर क्लिक करके अपना काम स्टार्ट कर देना है। Captcha भरकर इसे सेव कर दीजिये उसके बाद दूसरा Captcha भर दे और सेव करते जाये।
आपको यहाँ पर के बात का ख्याल रखना की आपको किसी भी Job के लिए पैसे नहीं देने है। वरना आपके साथ धोका भी हो सकता है। क्योकिं कभी भी एक Trusted Company जॉब लगाने के पैसे नहीं मांगती है।
इस लेख में हमने बताया हैं की आप कैसे बिना एक भी पैसा खर्च किये टाइपिंग का काम शुरू कर सकते हैं और अच्छा इनकम कैसे कर सकते अगर फिर भी इस लेख में किसी तरह की कोई कमी रह गयी है, तो इसके लिए आप हमें कमेंट करके बता सकते है। हम आपके प्रश्न का जवाब जरूर देंगे।
यह लेख अपने सभी ऐसे दोस्तों के साथ शेयर करें जो ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कामना चाहते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें